पोलायकलां: अकोदिया और पोलायकलां में मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया, राष्ट्रगान, स्वच्छता शपथ और मानव श्रृंखला का आयोजन
1 नवंबर, शनिवार को मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस अकोदिया पोलायकलां में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर परिषद पोलायकलां में कार्यक्रम का शनिवार 12 बजे शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश गान और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।