डुमरी: डुमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के डर से फरार अभियुक्त के बरगंडा स्थित घर पर इश्तहार चस्पा किया
Dumri, Giridih | Nov 7, 2025 डुमरीपुलिस ने शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे थाना क्षेत्र के बरगंडा में लंबे समय से फरार प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर इश्तहार चस्पा किया। साथ ही पारम्परिक रूप से ढोल बजाकर सार्वजनिक रूप से सूचना दिया।बताया,थाना कांड संख्या 113/ 25 दिनांक 10 /9 /25 धारा 64 (1)/ 115(2)/ 351/ 352 BNS के प्राथमिकी अभियुक्त अजीज सोरेन पिता रसका सोरेन गिरफ्तारी के डर से फरार है।