कुशेश्वर स्थान पूर्बी: कुशेश्वरस्थान पूर्वी: नाव और चचरी पुल के सहारे मतदान करने निकले मतदाता
लोकतंत्र के महापर्व में भी कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के केवटगामा पंचायत के भरडीहा गाँव के मतदाता विकास से अब भी कोसों दूर हैं। करीब 1100 मतदाताओं वाले इस गाँव के लोग आज भी नाव या बांस के चचरी पूल के सहारे पंचायत मुख्यालय और मतदान केंद्र तक पहुँचते हैं। ग्रामीण सिकंदर यादव, मुरारी यादव