बुदनी: शाहगंज पुलिस ने घर में आग लगाने के मामले में 1 साल से फरार आरोपी को पकड़ा
Budni, Sehore | Nov 30, 2025 29 अगस्त 2024 को देर रात फरियादिया के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी गोलू धोसले निवासी थाना पिपलानी भोपाल जो कि घटना को अंजाम देने बाद से ही लगातार फरार चल रहा था,अंततः उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में शाहगंज पुलिस ने सफलता हासिल की है।