नेपानगर: बुरहानपुर की टूटी सड़कों पर उतरे यमराज, बोले- सड़क नहीं सुधरी तो यमलोक में सीधी एंट्री!
बुरहानपुर,शहर की जर्जर और खतरनाक सड़कों को लेकर अब नाराजगी का स्वर इतना तेज हो चुका है कि सोशल मीडिया पर खुद यमराज सड़कों पर उतर आए! वायरल वीडियो में यमराज बुरहानपुर की टूटी-फूटी सड़कों का मुआयना करते नज़र आ रहे हैं और सीधे जनता को चेतावनी देते दिखाई देते हैं। यमराज का संदेश साफ — “ये सड़कें मौत को न्योता दे रही हैं… हादसे हो रहे हैं और लोग सीधे मेरे द्वार