बेलहर: खुटहरी गांव: सास-ननद से प्रताड़ित विवाहिता ने चूहा मारने की दवा खाई, हालत गंभीर, भागलपुर रेफर
Belhar, Banka | Dec 6, 2025 थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव में सास और ननद की प्रताड़ना से परेशान होकर विनीत कुमार राउत की पत्नी 26 वर्षीय रक्षा कुमारी ने चूहा मारने की दवा लिया। इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस जब उसके घर पहुंची तब तक उसकी हालत बिगड़ गई थी। पहले तो पुलिस ने रक्षा कुमारी को खरौंधा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद वहां से तुरंत