मझौली: मड़वास थाना प्रभारी ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जेल भेजा गया
Majhauli, Sidhi | Nov 25, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के नाबालिक लड़की को 1 महीने पहले आरोपी लेकर फरार हो गया था जहां एक महीने तक लड़की को अपने साथ रखा रहां साइबर की मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश की और नाबालिक लड़की सहित आरोपी को दस्तयाब कर मड़वास थाना लाई जहां पुलिस ने नाबालिक लड़की को परिजनों को सुपुर्द किया आरोपी को न्यायालय में पेश किया आज 12: बजे न्यायालय ने जेल भेजा मंगलवार को