चंदौली: पुलिस ने बगही तिराहे के पास से अवैध असलहे के बल पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को किया गिरफ्तार
चंदौली जनपद की थाना सैयदराजा पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि बगही तिराहे के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार शाम को दी है। गिरफ्तार चोर राजू मौर्य नेवादा गांव का निवासी है। इस चोर ने पिछले वर्ष अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्राली चुराया था।