नैनपुर: पांडीवारा चौकी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, सामुदायिक पुलिसिंग को मिला ग्रामीणों का उत्साहपूर्ण समर्थन
Nainpur, Mandla | Nov 29, 2025 पुलिस चौकी पांडीवारा थाना बम्हनी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामों से कुल 10 टीमों ने सहभागिता कर युवाओं ने उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया। जिसमे महाराजपुर टीम प्रथम स्थान, बारिया द्वितीय स्थान तथा खलोड़ी तृतीय स्थान पर रही। शनिवार 3:00 बजे मैच समिति द्वारा पुरस्कार वितरण किया।