पोड़ी उपरोड़ा: कोरबा में लगा दुनिया का सबसे सस्ता मेला, जहाँ बच्चों को सिर्फ 1 रुपये में मिली भरपूर खुशियाँ
कभी किसी ने सोचा था कि “खुशी” की भी कोई कीमत हो सकती है? कोरबा जिले के सतरेंगा गाँव के गढ़कटरा प्राथमिक विद्यालय ने यह कर दिखाया और वह भी मात्र 1 रुपये में!विद्यालय के शिक्षकों श्रीकांत भारिया और अजय कोशले ने “दुनिया का सबसे सस्ता मेला” नामक अनोखा आयोजन किया। इसमें सभी खाद्य पदार्थ, खेल सामग्री और मनोरंजन की चीजें केवल एक रुपये में उपलब्ध कराई गईं। उद्देश्य