नारायणपुर: बिंजली में स्कूल से कृषि विज्ञान केन्द्र जाने वाली अधूरी सड़क बनी परेशानी, जनप्रतिनिधियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पंचायत बिंजली, जो जिला मुख्यालय से सबसे नज़दीकी पंचायतों में से एक है, यहाँ वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) मार्ग का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, पर कभी पूर्ण नहीं हो सका। अब सड़क की खस्ताहाल स्थिति से परेशान होकर शुक्रवार दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।