भिनाय: नागोला में ब्यावर-केकड़ी मार्ग पर सड़क गारंटी अवधि में ही खराब,अधिवक्ताओं के साथ राहगीरों ने की नारेबाजी#jansamasya
Bhinay, Ajmer | Sep 17, 2025 नागोला में ब्यावर केकड़ी मुख्य मार्ग पर MDR योजना के तहत बनी सड़क गारंटी अवधि में ही जगह-जगह से उखड़ गई है।जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।सड़क के बीच बने गहरे गड्ढे से अब तक कई हादसे हो चुके है।डॉ मनोज आहूजा के साथ बुधवार शाम 4 बजे अधिवक्ताओं व राहगीरों ने नारेबाजी कर समस्या का 24 घंटे में समाधान की मांग की है।आंदोलन की चेतावानी भी दी गई।