हरोली: पोलियां बीत में बुजुर्ग महिला पर डंडे से हुआ हमला, भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज
Haroli, Una | Nov 20, 2025 पोलियां बीत गांव में 70 वर्षीय विद्या देवी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि बुधवार देर रात विवाद के दौरान भतीजा शिंदा ने उन्हें थप्पड़ मारे और डंडे से हमला किया, जिससे सिर व कान पर चोटें आईं। वीरवार को मामले की ुपष्टि करते हुए डीएसपी मोहन रावत के अनुसार शिंदा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।