केशकाल ब्लाक के धनोरा क्षेत्र में किसानो में धान खरीदी लिमिट को लेकर भारी नाराज है। सोमवार को सुबह 11 बजे धनोरा के धान खरीदी केंद्र को ताला लगाकर किसान धरने पर बैठे गए।किसानों ने कहा 11 सौ क्विंटल ही प्रतिदिन खरीदी हो रही है जिसे बड़ा कर 2-3 हजार क्विंटल किया जाए,तहसीलदार और खाद्य अधिकारी मौके पर पहुचकर ग्रामीण को समझने लगे। SDM की समझाइश के बाद धरने से हटे।