पानीपत: सिरसा से लापता जुड़वा बहनें पानीपत में मिलीं, बोलीं- हमें कमरे में बंद रखा गया था
सिरसा से मिसिंग दो जुड़वा बहनें छह दिन बाद पानीपत में मिल गई है। दोनों बहनें सुरक्षित है और इसकी सूचना परिजनों को भी मिल गई है। अजीब बात है कि दोनों जुड़वा बहनें पानीपत जीआरपी और सिरसा पुलिस को अलग-अलग जानकारी दी है। इससे पुलिस भी असमंजस में पड़ गई है। दोनों लड़कियों को पहले पानी पिलाया और काउंसलिंग भी करवाई जा रही है।इसके बाद उनसे मामले की जानकारी लेकर बय