कासगंज: कासगंज में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया विशेष अभियान, 43 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
रविवार की शाम 6 बजे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि एसपी अंकित शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कुल 43 अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिनमें 37 वारंटी, 4 बांछित अभियुक्त, दो जिला बदर अपराधी शामिल है। जिन्हे जेल भेजा गया है।