सिमरी बख्तियारपुर: महारस गांव में मामूली विवाद में मारपीट, मां-बेटे जख्मी, इलाज के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस गांव में मामूली विवाद में एक महिला और उनके पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को पीड़ित महिला व उनके पुत्र बनमा ईटहरी थाना पहुचकर आरोपियों पर करवाई की मांग की है।