इटवा: इटवा थाना पुलिस ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा, परिजन कर रहे हैं पुलिस की प्रशंसा
दिनांक 30.11.2025 को नौशाद अहमद पुत्र जफर अली निवासी करहिया संघन थाना इटवा द्वारा थाना इटवा पर सूचना दी गई कि उसका लड़का शाहबाज अहमद उमर 11 वर्ष जो मंदबुद्धि का है कि शाम लगभग 19:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसकी तलाश आसपास की गई किंतु नहीं मिला।सूचना पर थाना इटवा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद किया।