सिहोरा: सिहोरा हॉस्पिटल के पास नेशनल हाईवे 30 पर डिवाइडर से टकराकर पलटा पिकअप वाहन, टमाटर बिखरे
नेशनल हाईवे 30 पर गुरुवार सुबह 5:00 बजे छिंदवाड़ा से मैहर जा रहे पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि चालक को मामूली चोटे पहुंची हैं परंतु वाहन में लदे पूरे टमाटर रोड किनारे बिखर गए। हासिल जानकारी के मुताबिक अंकुश पांडे निवासी छिंदवाड़ा वाहन क्रमांक एमपी 0 4 वाए क्यू 0455 से छिंदवाड़ा से टमाटर लोड कर मैहर जा रहा था।