किशनगंज जिले डुमरिया स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के पास मंगलवार 4बजे आशा कर्मियों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन ।आशा कर्मियों का कहना है,सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसके विरोध में शहर के गांधीचौक,सदर अस्पताल,गांधीचौक, इन सब जगह में रैली निकाली गई। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया।