सुंदर नगर: सुंदरनगर करसोग मार्ग पर शीतला माता मंदिर मझरोट के समीप चलती बाइक में लगी अचानक आग, चालक बाल-बाल बचा
सुंदरनगर करसोग शीतला माता मंदिर चांबी मझरोठ के पास अचानक चलती बजाज पल्सर बाइक पर सवार एक युवक जब उक्त स्थान से गुजर रहा था तो अचानक बाइक में धुंए के साथ आग लग गई। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक को साइड में रोका और नीचे उतर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया,लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई है।dsp भारत भूषण ने रविवार सुबह 11 बजे पुष्टि की है।