सावर: तित्यारी में नयनसा राठौड़ ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, केकड़ी का नाम किया रोशन
Sawar, Ajmer | Sep 17, 2025 तित्यारी किशनगढ़ (जिला अजमेर) में 14 से 17 सितंबर बुधवार शाम 5 बजे तक आयोजित हुई जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में श्री शक्ति हाई स्कूल केकड़ी की छात्रा नयनसा राठौड़ कड़े संघर्ष के बाद कांस्य पदक जीतने में सफल रही।स्कूल स्टाफ व जनप्रतिनिधि ने नयनसा राठौड़ की शानदार उपलब्धि पर स्वागत किया।