मथुरा: देव दीपावली पर विश्राम घाट क्षेत्र में VIP गाड़ी से लगा जाम, यातायात पुलिस की खुली पोल, वीडियो हुआ वायरल
बुधवार की शाम मथुरा में देव दीपावली के पावन अवसर पर जहां एक ओर यमुना तट दीपों की रोशनी से जगमग का उठा वहीं दूसरी और प्रशासन की लापरवाही ने श्रद्धालुओं की श्रद्धा पर पानी फेर दिया विश्राम घाट क्षेत्र में VIP गाड़ी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी आक्रोश इस कदर था कि लोगों ने प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई इसका वीडियो वायरल हो गया