अटेर: अटेर के शुक्लपुरा गांव में जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा
Ater, Bhind | Nov 8, 2025 अटेर के शुक्ल पुरा गांव के बीहड में 3 जुआरी जुआ का फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे इस बात की सूचना आज शनिवार के रोज 4 बजे अटेर थाना पुलिस को लगी मौके पर तस्तीक करने पहुंची पुलिस तो वहां पहले से ही जुआरी जुआ खेल रहे थे पुलिस ने आरोपी जुआरियो की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा पकड़े गए जुआरियो के कब्जे से पुलिस ने 8200एवं 52पत्तों की ताश की गाड़ी को जप्त कर कार्रवाई की है