जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन से कुठौंद जाने वाले मुख्यमार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवार नाले में गिर गए ,जिससे दोनों घायल हो गए,घायल अवस्था में दोनों को राहगीरों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया है, दिन बुधवार समय लगभग 7:30 मिनट पर की यह घटना है,दोनों मोटरसाइकिल सवार जालौन से कुठौंद की तरफ जा रहे थे।