बीकापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर छुट्टी के दौरान भी आशा बहू और संगीनियों ने दिया धरना
खबर CHC तारुन की है , जहां पर आशा बहु संघ की तारुन ब्लॉक अध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में आशा बहुओ और आशा संगिनियों ने धरना प्रदर्शन किया है। शनिवार की दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरना प्रदर्शन कर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर नारे भी लगाए गए। हालांकि छुट्टी होने के चलते कई आशा बहुएं इस धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाई ।