सिद्धमुख: बघेला में नवनिर्माणाधीन कुंड में गिरा दुर्लभ वन्य जीव साही, नरेन्द्र सांगवान ने किया रेस्क्यू और लिलकी बीहड़ में छोड़ा
Sidhmukh, Churu | Nov 10, 2025 बघेला के दादा नेता जी के मंदिर में बंन रहे कुंड में साही नाम जंगली जानवर के गिरने पर नरेंद्र सांगवान ने उसका रेस्क्यू किया व लीलकी बीहड़ सुरक्षित छोड़ दिया। नरेंद्र सांगवान ने ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया कि ऐसे बेजुबान दुलर्भ जीव की जान बचाकर जो धरती पर लगभग विलुप्त से हो गए हैं उनका राजस्थान के इन ग्रामीण क्षेत्रों में मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।