काको: काको में 5 रुपए के लिए एक सब्जी विक्रेता की हुई हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम
Kako, Jehanabad | Sep 17, 2025 काको में मात्र पांच रुपए के लिए एक सब्जी विक्रेता की बाजार के एक एजेंट ने हत्या कर दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जहानाबाद एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर मार्ग को जाम कर दिया एवं करीब 1 घंटे से अधिक समय तक हो हंगामा होते रहा। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा एवं एसडीपीओ 2 संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पहल की।