बांका: कटोरिया के आरपाथर मोड़ के पास उत्पाद विभाग ने एक टाटा मैजिक से 49 पेटी शराब बरामद की, चालक गिरफ्तार
Banka, Banka | Sep 16, 2025 डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब काराेबारी पर कार्रवाई कर रही है। उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार की शाम 6 बजे बताया कि कटाेरिया के अारपाथर माेड़ के पास अभियान चलाया। इस दाैरान वाहन जांच के क्रम में एक टाटा मैजिक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहन से 49 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया।