अनूपपुर: देवहारा पुलिस सहायता केंद्र टीम की कार्रवाई, अपराधी बुद्घू यादव गिरफ्तार
पुलिस सहायता केंद्र देवहारा चचाई थाना अंतर्गत ने स्थायी वारंटी बुद्घू यादव (25) निवासी कपिलधार, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर अपराध क्रमांक 04/21, धारा 457 भादवि दर्ज है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।