भोरंज: हमीरपुर के भोरंज में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट
हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव बैलग में मंगलवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। घर के कमरे में महिला रक्तस्राव की अवस्था में अचेत पाई गई थी। परिजन व पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया।