लखीमपुर: दूध बेचकर घर लौट रहे साइकिल सवार दूधिए को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मझरा फार्म के पास मारी टक्कर, सड़क हादसे में हुई मौत
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गंगाबेहड़ गांव निवासी शराफत, जो दूध का व्यापार करते थे, रोज की तरह आज रविवार सुबह दूध बेचने के लिए साइकिल पर सवार होकर मझरा फॉर्म गए थे।मुज्जफर अली ने बताया कि घर लौटते समय जैसे ही शराफत मझरा फॉर्म के पास पहुँचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।