इकौना: दिल्ली धमाके में मृतक दिनेश के परिवार से गनेशपुर में मिले SDM, दिनेश के पिता से DM ने फोन पर बात कर मदद का भरोसा दिलाया
इकौना SDM पीयूष जयसवाल दिल्ली बम विस्फोट के शिकार मृतक दिनेश के परिजनों से उनके घर पर मिले और सांत्वना दी। DM ने परिजनों से फोन पर बातकर सहायता का आश्वासन दिया। मृतक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में काम करते थे। उनके तीन छोटे छोटे बच्चे इस दुर्घटना में अनाथ हो गये । पिता ने बताया परिवार का एक सहारा छिन गया। मृतक का शव दिल्ली से श्रावस्ती के लिए रवाना हो चुका है।