नेशनल हाईवे 44 स्थित बंगरिया के पास आलू से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके चलते ट्रक में भरा हुआ आलू हाईवे पर फैलने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। बहरहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हाईवे के जिम्मेवारों एवं अन्य लोगों की मदद से उक्त ट्रक को किसी तरह सीधा कर उसमें आलू भरा जा रहा था। ताकि ट्रक को दोबारा से गंतव्य की ओर रवाना किया जा सके।