मोहनिया: सभी प्रत्याशी हेलिकॉप्टर से आए हैं और 14 के बाद सभी चले जाएंगे, जमानत किसकी जब्त होगी, वक्त बताएगा - संगीता कुमारी
मोहनिया विधानसभा की निवर्तमान विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी ने शनिवार की दोपहर 3:35PM पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां जो भी प्रत्याशी आए हैं हेलीकॉप्टर से आए हैं 14 के बाद पुनः चले जाएंगे,पूर्व सांसद छेदी पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि जीतने के बाद कभी मोहनिया आए नहीं शॉर्ट कर्ट की राजनीत हमेशा की है किसका जमानत जब्त होगा समय बताएगा।