रादौर: ओवरलोड वाहनों से कंडरौली-गुमथला मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने नवीनीकरण की मांग की
कंडरौली–गुमथला मार्ग ओवरलोड और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और बजरी-बिखराव के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों के टायरों से उछलती बजरी और पत्थर राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिमपूर्ण बन गया है, ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से तत्काल संज्ञान लेकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।