सलोन: सलोन उपखंड के अधिशासी अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना की जानकारी मीडिया को दी
30:11:2025 को 12:30 सलोन उपखंड अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया की तीन चरणों में उपभोक्ताओं को बिजली राहत योजना का लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में 25% मूलधन राशि में छूट। द्वितीय चरण में 20% व तृतीय चरण में 15% का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की। 28 फरवरी 2026 तक योजना का मिलेगा लाभ।