बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग के रहने वाले दीपक गुप्ता पुत्र रिशिपाल गुप्ता की थाना अलापुर क्षेत्र के गभियाई गांव में पेठे की फैक्ट्री है। तो वहां पर चाट खाने के दौरान चाट का पत्ता मुंह पर फेंकने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बड़े भाई और भतीजे ने छोटे भाई दीपक गुप्ता के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। गुस्से में छोटे भाई ने विषाक्त पदार्थ खाया।