सामरी कुसमी: सामरी कुसमी में राजस्व विभाग ने 23 बोरी अवैध धान किया ज़ब्त, बिचौलिए झारखंड से छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे
सामरी कुसमी : कुसमी एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि झारखंड राज्य से छत्तीसगढ़ में धान खपाने की कोशिश में लाये गए 23 बोरी धान को जप्त कर लिया गया है बिचौलिए श्रवण नगेसिया ट्रैक्टर के माध्यम से धान लेकर चान्दो की ओर से आ रहा था तभी यह कार्रवाई की गई है!