एत्मादपुर: गुम हुए 2 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए, मोबाइल स्वामियों को थाना एत्मादपुर पर बुलाकर सुपुर्द किए
Etmadpur, Agra | Nov 10, 2025 आगरा के थाना एत्मादपुर पुलिस ने जन्माष्टमी के दौरान गुम हुए दो मोबाइल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी और सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर के निर्देशन में की गई। मोबाइल मिलने पर नागरिकों ने आगरा पुलिस का आभार जताया।