रामगंजमंडी के चेचट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कवंर पूरा रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हरीश कुमार माली तथा गौरव सुमन को गिरफ्तार किया।