दिघलबैंक: जागीर दहीभात में आग से धान का ढेर जलकर राख, जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
दिघलबैंक प्रखंड के दहीभात पंचायत अंतर्गत दहीभात जागीर वार्ड संख्या- 4 में भीषण आगलगी का मामला प्रकाश में आया है। इस आगलगी से पांजी लाल गणेश के खेत में रखा करीब 9 बीघा धान की फसल जलकर राख हो गया है। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया है जबकि इसको लेकर पीड़ित किसान ने आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।