सोनारायठाढ़ी: बिंझा और भोड़ाजमुआ पंचायत में सेवा अधिकार सप्ताह के अवसर पर शिविर का आयोजन
सोनारायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बिंझा और भोड़ा जमुआ पंचायत भवन परिसर में बीडीओ के निर्देश पर संबंधित मुखिया की देखरेख में सेवा का अधिकार सप्ताह दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया है। अवसर पर विभिन्न योजना का लाभ को लेकर लोगों को जानकारी दी गई और विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किए गए।