कोरबा: बालको नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में दीप दान करने के लिए उमड़ी भीड़
Korba, Korba | Nov 5, 2025 कोरबा जिले के विभिन्न छठ घाटों में दीप दान करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी बता दे कि देव दीपावली के अवसर पर नदियों में जाकर दीप दान करने का महत्व माना जाता है जिसमें बड़ी संख्या में दीपों के जगमगाहट से जलधाराएं जगमगा उठी।