झाझा: धिपल पहाड़ी के जंगल में भारत पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास
Jhajha, Jamui | Nov 1, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के रजला हरना स्थित धिपल पहाड़ी के जंगल में शनिवार की दोपहर 12 बजे भारत पेट्रोलियम बरौनी–हल्दिया पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास का मामला सामने आया। अज्ञात चोरों ने पाइपलाइन के ऊपर मिट्टी खोदकर गड्ढा बना लिया था। बरौनी रिफाइनरी के नियंत्रण कक्ष को दबाव में गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर परिचालन प्रबंधक शशिकिशोर कांत झाझा पुलिस के साथ मौके पर पहु