मेहरमा: कांग्रेस नेत्री रेनू भगत ने निभाया मानवता धर्म, सड़क हादसे में घायल बंदर को पहुंचाया अस्पताल
Meherma, Godda | Dec 2, 2025 मेहरमा प्रखंड में मानवता का मिसाल पेश करते हुए कांग्रेस नेत्री भगत ने घायल बंदर की जान बचाने के लिए उठाया कदम मिली जानकारी के अनुसार रेनू भगत किसी कार्य से भागलपुर जा रही थी तभी रास्ते में एक बंदर सड़क हादसा का शिकार हो गया था उसे घायल बंदर को देखकर पपहुंचा मेहरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य बेहतर इलाज के लिए बंदर की जान बचाकर पेश किया मानवता का मिसाल