उन्नाव: चकलवंशी में भिंकीपुर पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक और किशोर की हुई मौत, तीसरा युवक घायल
Unnao, Unnao | Nov 30, 2025 उन्नाव के थाना माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी में भिंकीपुर के पास बीते शनिवार को रात 8:30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिसमें एक युवक संदीप पुत्र दयाशंकर और दूसरा किशोर सूरज पुत्र सुशील निवासी ग्राम मजखोरिया की मौत हो गई, तीसरा युवक अजय निवासी जिला कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन