अररिया: हेडक्वार्टर के डीएसपी फकरे आलम का तबादला, बनाए गए यातायात डीएसपी
Araria, Araria | Sep 16, 2025 बिहार सरकार के गृह विभाग ने राज्य के कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें हेड हेडक्वार्टर डीएसपी फकरे आलम का तबादला करते हुए उन्हें अररिया जिला का ही यातायात डीएसपी बनाया गया है. वहीं यातायात डीएसपी दीवान इकराम खान का कटिहार तबादला कर दिया गया है.