कोडरमा: झुमरीतिलैया में साफ-सफाई बदहाल, निवर्तमान वार्ड पार्षद ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया
झुमरीतिलैया में नगर परिषद की उदासीनता से शहरवासियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। नगर परिषद द्वारा केवल टैक्स वसूली पर ध्यान देने और साफ–सफाई, ट्रैफिक प्रबंधन व जनहित के मूल कार्यों की अनदेखी का आरोप जनता ने लगाया है। राजगढ़िया रोड, गौरीशंकर मोहल्ला, CH स्कूल रोड और मेडिकल लाइन में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं।