निवाड़ी: सियाखास के गर्रोली कछार गांव में ज़मीन जुताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोगों पर केस दर्ज
Niwari, Niwari | Nov 6, 2025 पृथ्वीपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सियाखास के ग्राम गर्रोली कछार में जमीन के वटवारे और खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ने पर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने जानकारी दी है कि मामले में जांच शुरू कर दी है